रीवा। कोरोना काल में कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आ रही हैं जो इंसान और इंसानियत की मजबूरी को बंया करती हैं. संक्रमण से मरने वाले मृतकों के परिजन की चींखती तस्वीरें हर किसी को रुला देती हैं. एक ऐसी ही तस्वीर रीवा से आई है. देश की रक्षा के लिए तैनात रहने वाला सीमा सुरक्षा बल का जवान अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर पाया. लाचार और बेबस इस जवान की पत्नी ने उसके सामने ही दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमित अपनी पत्नी को विनोद तिवारी नाम का यह शख्स 10 घंटे तक अस्पतालों के चक्कर काटता रहा, लेकिन कहीं से भी उसे मदद नहीं मिली.
हर दर पर लगाई गुहार, मगर नहीं बची जान
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के इस जवान को जिसने भी देखा सबकी आंखें नम हो गईं. पत्नी को जीवित रखने की चाह और आंखों में आंसू लिए जवान ने सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कई निजी अस्पतालों का चक्कर लगाया, लेकिन उसे कहीं से भी मदद नहीं मिली. अंत में थका, हारा भटकता विनोद शहर के संजय गांधी अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने भी उसे नजरअंदाज करने की कोशिश की.
अस्पताल में नहीं मिला ऑक्सीजन
सीधी जिले के रहने वाले विनोद तिवारी BSF में त्रिपुरा के 3 बटालियन में पदस्थ हैं. वो 4 दिनों की छुट्टी पर घर आए और और इस दौरान उनकी पत्नी श्यामवती तिवारी की अचानक तबियत खराब हो गई. सुबह 6 बजे से वो जिला अस्पताल के चक्कर काटते रहे, बाद में पता चला कि उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं. श्यामवती के सीने में काफी दर्द था और उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ थी. विनोद, पत्नी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां ऑक्सीजन नहीं था. एक के बाद एक कई निजी अस्पतालों के चक्कर काटे, पर इलाज नहीं मिल सका. भागदौड़ में शाम के 5 बज गए, पेशेंट की हालत लगातार बिगड़ती गई. शाम 5 बजे वह अपनी पत्नी को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई मदद करने वाला नहीं मिला.
सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम
जवान के लिए ईटीवी भारत का सहयोग
पत्नी की जिंदगी बचाने की जद्दोजेहद में जुटा BSF जवान सिस्टम के आगे लाचार था. तभी उसकी नजर कुछ दूरी पर खड़े ईटीवी भारत की टीम पर पड़ी. मदद की आस में हाथ जोड़कर विनोद ने ईटीवी भारत की टीम से रोते हुए कहा...