रीवा। रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डस्टबिन में आग लगाने वालों को फांसी देने की बात कहते हुए दिख रहे हैं. बीते दिनों कचरे से भरे डस्टबिन में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी, जिसके बाद नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता को लेकर दे रहे भाषण के दौरान सांसद ने यह विवादित बयान दिया है. जनार्दन मिश्रा अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चाओं में रहते हैं.
सांसद के बिगड़े बोल ! " सरकारी काम में बाधकों को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए, ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाया जाए" - एमपी स्वच्छ भारत मिशन
रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा है स्वच्छता में बाधा डालने वाले लोगों को जिंदा रहने का अधिकार नहीं, उन्हें फांसी दे देनी चाहिए. मिश्रा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Rewa MP Janardan Mishra controversial statement )
भाजपा सांसद के बिगड़े बोल
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया. जिसको लेकर मध्यप्रदेश के कई जिलों में वर्चुअली कार्यक्रम का आयोजन हुआ. रीवा के नगर निगम में आयोजित वर्चुअली उद्घटान समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए. भाषण देने के दौरान सांसद स्वच्छता में बाधा डालने वालों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व किसी व्यक्ति ने डस्टबिन में आग लगा दी, इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ और नहीं हो सकता.आग लगाने वाले और डस्टबिन में तोड़फोड़ करने वालों को फांसी दे देनी चाहिए, उन्हें जिंदा रहने का कोई हक नहीं है. इस विवादित बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
(BJP MP Janardan Mishra controversial statement)