मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तहसीलदार-पटवारी की बातचीत का ऑडियो वायरल, जांच के बाद होगी कार्रवाई - कलेक्टर इला तिवारी

रीवा में मऊगंज तहसील में पदस्थ एक तहसीलदार और पटवारी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकारियों के अवैध कामों में लिप्त होने की बात सामने आई है, फिलहाल इस ऑडियो की जांच कराने की बात कलेक्टर ने कही है.

Rewa Collectorate
रीवा कलेक्ट्रेट

By

Published : Jul 22, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 9:17 PM IST

रीवा। मऊगंज तहसील में पदस्थ तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी के द्वारा एक पटवारी से अवैध कार्य कराए जाने का ताजा मामला सामने आया है. इन दिनों एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें, तहसीलदार त्रिपाठी ने पटवारी से बात करते हुए एक ही फोन में ट्रांसफर करा देने की बात कही है, वहीं तहसीलदार के द्वारा अवैध काम को लेकर पटवारी पर दबाव बनाने की कोशिश की गई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने वायरल हुए ऑडियो की जांच कराने की बात कह रहे हैं.

वायरल ऑडियो

प्रदेश में हर रोज भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के किस्से सुनने को मिलते हैं, जिसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर होती है. अधिकारी और कर्मचारी अवैध कामों में लिप्त रहते हैं.

कलेक्टर ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

दरअसल, गुढ़ तहसील के एक पटवारी के द्वारा जमीन के कार्य को लेकर 13 हजार रुपए लिए गए थे और वह कार्य तहसीलदार के किसी रिश्तेदार का था. उसी कार्य को लेकर तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने पटवारी शैलेश को फोन करके दबाव बनाने की कोशिश की है. तहसीलदार ने पटवारी से काम कराने को कहा और अपनी धाक जमाने लगे उन्होंने कहा कि एक फोन में ट्रांसफर त्योंथर, चाकघाट के लिए हो जाएगा.

इस पूरे मामले में दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है, वहीं मामले को लेकर अपर कलेक्टर इला तिवारी ने कहा है कि जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

नोट- ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.

Last Updated : Jul 22, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details