भोपाल। खर्चे कम नहीं हो रहे और आमदनी में ब्रेक लगी है. उम्मीद थी कि salary बढ़ेगी लेकिन वो हो नहीं पा रहा. तो मंगलवार Mangalvar Upay 2022 के ये कुछ उपाय increment की आपकी चिंता में विराम लगा सकते हैं. मंगलवार राम भक्त हनुमान जी Hanuman को समर्पित है. कहते हैं कि हनुमान जी की अराधना से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन कई लोग हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa का पाठ भी करते हैं और हनुमान जी के मंदिर में जाकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनके साथ भगवान राम और माता सीता की अराधना भी करनी चाहिए. मान्यता है कि मंगलवार के दिन किए गए कुछ उपायों को करने से सैलरी में वृद्धि Salary Increment होती है.
Mangalwar Upay 2022: Increment नहीं हुआ, तो ना हो परेशान, ऐसे करें बजरंगबली को खुश, मिलेगा लाभ - tuesday upay
मंगलवार के ये कुछ Mangalwar Upaye ऐसे उपाय हैं जिनके लिए माना जाता है कि, इन्हें अपनाया जाए तो जीवन में आ रहे व्यवधान से मुक्ति मिलती है. खासकर नौकरीपेशा लोगों की सैलरी संबंधी Salary Increment परेशानियां दूर होतीं हैं.
मंगलवार के उपाय
Horoscope For 16 August वृषभ राशि के जातकों के लिए खास है आज का दिन, 91% चमकेगा भाग्य
आमदनी में इजाफा करने वाले उपाय Salary Increment ke upay
- मंगलवार के दिन भगवान राम के मंदिर में जाएं और हनुमानजी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाएं हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के चरणों में लगा दें. कहते हैं कि ऐसा करने से मनुष्य की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
- हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और उनके समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाने से सभी कष्ट दूर होने के साथ नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना रहती है. इससे मंगल दोष कटता है. Hanuman Paath
- सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ Peepal Ka Ped पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
- मंदिर में पूर्व दिशा की तरफ मुख करके श्री राम नाम की तुलसी की माला Tulsi Ki Mala से जप करें. इसकी कम से कम 11 माला जप अवश्य करें.
- गरीबों को खाना खिलाएं. ऐसा करने से बिजनेस हो या नौकरी दोनों में ही सफलता मिलने के आसार रहते हैं.
- मंगलवार के दिन हनुमानजी को शुद्ध देसी घी से बना प्रसाद अर्पित करें या फिर गुड़ और से चने का बजरंगबली Bajrangbali को भोग लगाएं. ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन Mangalvar Ke Upay की चाहत पूरी होने की संभावना है.
Last Updated : Aug 16, 2022, 6:45 AM IST