रतलाम।शहर में एमसीएच यूनिट की महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. 32 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है. फिलहाल रतलाम जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है.
अस्पताल की महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 86 हुई मरीजों की संख्या
रतलाम में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. देर रात आई रिपोर्ट में अस्पताल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है.
अनलॉक शुरू होते ही जिले में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. एमसीएच हॉस्पिटल की एसएनसीयू यूनिट के प्रभारी डॉ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था. शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में अस्पताल की एक और महिला कर्मचारी पॉजिटिव पाई गई. फिलहाल सभी मरीजों की रतलाम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
महिला कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए परिजनों और सहकर्मियों की भी जांच की जा रही है. वहीं एसएनसीयू यूनिट में भर्ती बच्चों के भी स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. एक और पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कस्तूरबा नगर क्षेत्र में नया कंटेनमेंट एरिया भी बनाया गया है. जिले में अब कुल 18 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. पिछले 12 दिनों में रतलाम में 49 नए मरीज सामने आए हैं.