मंदसौर।मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से लगने वाले राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिडावा में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मंदसौर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं सतर्कता बरतते हुए राजस्थान से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है. साथी जिला प्रशासन ने जिले को भी टोटल लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान सिर्फ मेडिकल और दूध डेयरी खुली रहेंगी.
राजस्थान से लगे मंदसौर के बॉर्डर सील, राजस्थान के पिडावा में मिले थे 3 कोरोना पॉजिटिव
मंदसौर जिले से लगने वाले राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिडावा में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मंदसौर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए राजस्थान से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है.
मंदसौर कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार को पूरे जिले को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया था. शामगढ़ के पास ढाबला गुर्जर गांव के दोनों तरफ की सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है. ग्रामीण इलाकों के लोगों ने भी एहतियात के तौर पर प्रशासन के साथ बोलिया गांव की तरफ से आने वाली सड़क को भी बंद कर दिया है.
जिसके चलते बोलियां गांव से आने वाले लोगों के साथ-साथ अस्पताल में डिलीवरी के लिए जाने वाली महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से ढाबला से महिलाओं को बाइक से ही अस्पताल ले जाना पड़ रहा है.