मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जिला जेल में कैदी की मौत, जेल प्रबंधन पर लगे लापरवाही के आरोप

कटनी जिला जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी की बीमारी के चलते शनिवार को मौत हो गई. कैदी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक कई दिनों से बीमार था और जिला जेल प्रबंधन उसका इलाज नहीं करा रहा था.

Prisoner dies
कैदी की हुई मौत

By

Published : Dec 4, 2020, 8:43 PM IST

कटनी।जिला जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी की बीमारी के चलते शनिवार को मौत हो गई. कैदी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक कई दिनों से बीमार था और जिला जेल प्रबंधन उसका इलाज नहीं करा रहा था. जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय राम प्रसाद जो कि उमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले था, 15 मई 2019 से जिला जेल में हत्या के एक मामले में सजा काट रहा था. रामप्रसाद के परिजनों ने बताया कि शनिवार को वह जब जेल में मुलाकात करने पहुंचे तो उसकी हालत खराब थी, जिसके बाद परिजनों ने जेल प्रशासन से अस्पताल ले जाने की मांग की लेकिन जब प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो परिजनों ने हंगामा किया. तब जाकर प्रशासन ने आनन-फानन में रामप्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि रामप्रसाद को पूर्व से ही डायबिटीज से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था. जेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण रामप्रसाद की मौत हुई है, उन्हें जेल में स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही थीं. दूसरी ओर जेल अधीक्षक अरविंद खरे का कहना है कि कैदी को 26 तारीख को ही रेफर कर दिया गया था लेकिन गार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण शनिवार को गार्ड मिलने के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया था. जेल अधीक्षक के मुताबिक न्यायिक जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details