कटनी। शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने और गुरुजियों से रिकवरी आदेश जारी होते ही पूरे महकमें में हड़कंप मच गया है. शिक्षक संगठन अब बचाव में उतर आए हैं. कटनी में संगठन के लोगों ने कलेक्टर से मिलकर अध्यापकों को राहत दिलाने की पैरवी शुरू कर दी है. कलेकटर से मिलने पहुंचे शिक्षक संघ के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर मामले में दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं गुरुजनों को आसान किश्तों में भुगतान की गई राशि को जमा कराने के लिए समय देने की मांग रखी गई है.
क्या है मामला ?
बड़वारा संकुल में गुरूजी से अध्यापक बने 30 लोगों को नियम विरुद्ध वेतनमान का लाभ दे दिया गया. इस मामले की जब जांच करवाई गई, तो 90 लाख से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आया. संकुल बड़वारा में पदस्थ तत्कालीन लेखपाल नरेंद्र खंताल, संकुल प्राचार्य एसआर महोबिया और आहरण संवितरण अधिकारी एसबी सिंह की मिलीभगत से विभाग को 90 लाख से अधिक की चपत लगाई गई है.
जांच के बाद हुई कार्रवाई
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चंद्र ने मामले की जांच कराई और दोषियों के विरुद्ध रिकवरी के आदेश दिए थे. जांच में विकास खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्रचार को दोषी पाया गया. इन्हीं से वसूली के निर्देश दिए गए. दोषी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्रचार की गलती का खामयाजा गुरूजनों को भुगतना पड़ा और उन से भी ब्याज सहित एक मुश्त राशि वसूलने के आदेश जारी किए गए हैं.