कटनी। जिले के जनपद शिक्षा केंद्र के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा विभाग की लापरवाही एवं बीआरसी के सुस्त रवैए के चलते छात्र-छात्राओं को बांटे जाने वाला मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. कभी भोजन की गुणवत्ता तो कभी मीनू की मात्रा को विवादों में रहने वाली मध्यान्ह भोजन योजना एक बार फिर घटिया भोजन को लेकर सुर्खियों में हैं.
इसे कैसे खाएं सरकार! मिड डे मील के भोजन में निकले कीडे़, घटिया खाने को लेकर सुर्खियों में योजना - Katni Madhyan bhojan mein gadbadi
कटनी के मुख्यालय स्थित दिगंबर जैन शिक्षा संस्था शाला में मध्यान्ह भोजन में जहरीली इल्लियां पाई गई, जिसकी शिकायत स्कूली बच्चों सहित बालकों ने स्थानीय प्रशासन से की है.
भोजन नहीं जहरीला भोजन
दरअसल, कटनी के कई ब्लॉक के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठते आए हैं , लेकिन जनपद शिक्षा केंद्र या प्रशासन की ओर से आज तक कोई ठोस कार्यवाही देखने को नहीं मिली. शुक्रवार को मुख्यालय स्थित दिगंबर जैन शिक्षा संस्था शाला में मध्यान्ह भोजन में जहरीली इल्लियां पाई गई, जिसकी शिकायत स्कूली बच्चों सहित बालकों ने स्थानीय प्रशासन से की है.
बाल-बाल टला हादसा
यह मामला तब सामने आया जब शाला के अध्यक्ष बट रहे भोजन को चेक करने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने जहरीला भोजन देखते हुए खाने से पहले ही बच्चों से अलग करा कर एक बाल्टी में इकट्ठा करा दिया, लेकिन इस दौरान कुछ बच्चों ने खराब खाना खा लिया था. राहत की बात है कि, किसी बच्चे को कोई समस्या नहीं हुई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. फिलहाल पूरे मामले पर बीआरसी विवेक दुबे से बात की गई तो उन्होंने गोल माला जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए.