कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम देवरा खुर्द में देर शाम कटनी नदी के किनारे पिकनिक मनाने के दौरान नहाने गए 5 बच्चे गहरे पानी में डूब गए, जिसमें सभी के शव बरामद किए गए हैं. होमगार्ड की गोताखोर टीम बोट में सवार होकर नदी पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जहां मौके पर कटनी तहसीलदार, एनकेजे थाना प्रभारी सहित अधिकारी और पुलिस मौजूद है. फिलहाल इस मामले पर सीएम शिवराज ने भी दुख जताया. (Katni Accident News) (katni five children drown in river)(katni children drown in river)
पिकनिक मनाने गए थे बच्चे:बताया जाता है कि देवरा खुर्द निवासी महपाल सिंह (उम्र 15 साल), साहिल चक्रवर्ती (उम्र 15 साल), सूर्या विश्वकर्मा (उम्र 15 साल), आयुष विश्कर्मा (उम्र 13 साल) और अनुज सोनी (उम्र 13 साल) सभी निवासी देवराखुर्द में कटनी नदी के किनारे पिकनिक मनाने गए थे. देर शाम तक जब बच्चे वापस नहीं आये तो लोग खोजने निकले, बच्चो के कपड़े नदी किनारे रखे मिले, जिसके चलते उनके डूबने की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल कटनी होमगार्ड की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. साथ ही मौके पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी सुनील कुमार जैन, विधायक संदीप जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद है. टीम ने लगभग 10 घंटे पूर्व 3 बालक का शव खोज निकाला है, और बाकी दो के शवों को सुबह नी से बाहर निकाला गया.