जबलपुर।मध्य प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति लागू कर दी है. जिसके बाद से विपक्षी पार्टियां जहां सरकार पर हमला बोल रही हैं वहीं पार्टी को अपने केंद्रीय नेताओं का साथ मिल रहा है. उमा भारती भी शराबबंदी को लेकर कई तरह के बयान दे चुकी है जिसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने तंज कसा है. कुलस्ते ने शराबबंदी को लेकर कहा कि दुनिया शराब की बिक्री से ही चल रही है. अगर इसे बंद कर दिया जाएगा तो दुनिया कैसे चलेगी. (Kulaste taunt Uma Bharti on Liquor ban)
पूरी दुनिया शराब से चल रही हैः कुलस्ते
केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह से मीडिया ने पूछा की एक तरफ उमा भारती शराबबंदी का बोल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार शराब की कीमत घटा रही है. कुलस्ते ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दुनिया ही शराब से चल रही है. मुझे शराब की कीमतों का तो कुछ नहीं पता, लेकिन आज पूरा प्रदेश और दुनिया इसी से चल रही है. वहीं नर्मदा किनारे शराबबंदी को लेकर कहा कि यहां जरूर शराबबंदी के लिए सरकार ने कहा था यहां शराब की बिक्री रोकी जानी चाहिए. (Uma Bharti liquor ban in mp)