मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Top Ten 7 PM एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें - Etv Live News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Latest News
एमपी की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 20, 2022, 7:04 PM IST

MP Weather Update अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, सिंध में बाढ़ की चेतावनी, छोड़ा जा सकता है मोहिनी बांध से पानी

मध्यप्रदेश में अब 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते अब कई जिलों के हालात बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. Heavy rain alert in mp फिलहाल अब सिंध में सैलाब की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहोल है. कहा गया है कि मोहिनी बांध से 1 हजार क्यूमेक तक पानी छोड़ा जा सकता है.

Congress MLA संजय यादव ने साधा कमलनाथ पर निशाना, पार्टी में विधायकों की सुनने वाला कोई नहीं

जबलपुर से कांग्रेस विधायक संजय यादव बगावत के मूड में हैं. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए अपनी नाराज़गी व्यक्त की. उनका कहना है कि मेरी नाराजगी व्यक्त करने के बाद भी पार्टी से कोई पहल या बातचीत नहीं होना बहुत दुखद है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी विधायक की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी में विधायकों की सुनवाई नहीं होती. यही कारण है कि कमलनाथ को सरकार गंवानी पड़ी थी.

shivraj on bjp parliamentry board पहली बार शिवराज का बेबाक बयान, बोले पार्टी दरी बिछाने को कहेगी तो वो भी बिछाउंगा

संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद पहली बार सीएम शिवराज ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में बोर्ड से हटाए जाने को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि अगर पार्टी मुझे दरी बिछाने का काम देगी तो भी मैं उसे इसी तरह स्वीकार करूंगा ये राष्ट्र निर्माण का काम है.

Jabalpur police Action कुख्यात सटोरिया सतीश सनपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, कई मामलों में पुलिस को तलाश

ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन BOI ने सटोरिया सतीश सनपाल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बीओआई को पत्र लिखा था. जबलपुर पुलिस को चार अपराधिक मामले में सतीश सनपाल की तलाश है तथा एक अपराधिक प्रकरण में वह संदिग्ध है. सटोरिया सतीश सनपाल जबलपुर के अलावा मध्यप्रदेश के कई शहरों में सट्टा खिलवाता है. उसके कई गुर्गे पकड़े जा चुके हैं.

Panna Diamond News, पन्ना में मजदूर को रोड पर मिला चमकीला कंकड, चेकिंग में निकला हीरा, कीमत सुन सबके उड़े होश

पन्ना में एक मजदूर को कीमती हीरा राह चलते मिला है, जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है. मजदूर ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. हीरे की वजन 2 कैरेट 83 सेंट बताई जा रही है. हीरे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है.

Rewa LLB Exam Cheating खुलेआम हो रही थी नकल, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू, रद्द हो सकती है कॉलेज की मान्यता

रीवा के टीडी महाविद्यालय चाकघाट में परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों का खुलेआम नकल करते हुए एक वीडियो सामने आया है. Rewa Nakal video वीडियो में परीक्षा दे रहे छात्र किताब और मोबाईल हाथ में लेकर परीक्षा दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब कॉलेज प्रबंधन ने कुलसचिव को पत्र लिखकर अपनी सफाई पेश की है. लेकिन उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि जांच के बाद कॉलेज की मान्यता रद्द की जा सकती है.

Hrithik Roshan Mahakal Controversy: जोमैटो एड में महाकाल का नाम लेने पर विवाद, थाली मंगाने पर पुजारियों ने जताई आपत्ति

ऋतिक रोशन के जोमैटो के एड को महाकाल से जोड़ने पर विवाद हो गया है. सोशल मीडिया पर विज्ञापन के वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों और भक्तों में भारी रोष है. पुजारियों ने विरोध दर्ज कराते हुए अभिनेता के साथ ही कंपनी से माफी की मांग की जा रही है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि, इस तरह की कोई थाली दुनिया के किसी भी कोने में डिलीवर नहीं की जाती है, सिर्फ महाकाल के भक्तों के लिए निशुल्क है.

शिवराज कैबिनेट के पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया का BJP की हार का जश्न मनाते हुए वीडियो वायरल, जानें सिंधिया ने क्या किया

गुना निर्दलीय नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता के विजयी जश्न में भाजपा और शिवराज के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हुए. अब इस जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल पार्टी की हार के जश्न में शामिल हुए मंत्री के खिलाफ वरिष्ठ स्तर से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया तक शिकायत की गई है.

Jabalpur Diseases Increase जबलपुर में रुक रुककर हो रही बारिश दे रही बीमारियों को न्योता, डेंगू मलेरिया के तेजी से बढ़ रहे मरीज

जबलपुर में मौसमी बीमारियों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का कहर बढ़ने लगा है. बताया जा रहा है कि रुक रुककर हो रही बारिश के चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और 21 स्वास्थ्य केंद्रों के आंकड़े बताते हैं कि डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं.

Electricity Supply Blackout: देश के 13 राज्यों मेंं ब्लैक आउट का खतरा, MP पर अरबों रुपए का बकाया

मध्य प्रदेश में एक ओर भारी बारिश से डैम और नदियां का जलस्तर सामान्य से भले ही ज्यादा हो, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश में बिजली संकट गहरा सकता है. जिससे उद्योगों पर तो फर्क पड़ेगी ही, साथ ही आम जन को भी भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है. यह खतरा सिर्फ मध्य प्रदेश पर नहीं, बल्कि एमपी समेत 13 राज्यों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details