जबलपुर।17 दिसंबर को प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने एक साल पूरा करने जा रही है. प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर रहे हैं. एक साल पूरा होने पर एमपी के सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने भी ईटीवी भारत से बातचीत कर सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनाईं.
मंत्री लखन घनघोरिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि हमने चुनाव के वक्त घोषणा पत्र नहीं बल्कि वचन पत्र जारी किया था. हमारी सरकार ने जो भी वचन प्रदेश की जनता से किए थे, उनमें से 100 से भी ज्यादा वचन पूरे किए जा चुके हैं, वो भी तब जब बीते एक साल में केंद्र सरकार ने राज्य के साथ बहुत सौतेला व्यवहार किया है. जनहितैषी योजनाओं के लिए मध्य प्रदेश के हक का पैसा उसे नहीं मिला है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने जनता को परेशानी नहीं होने दी.
सामाजिक क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है सरकार
लखन घनघोरिया ने कहा कि राज्य सरकार वृद्धावस्था, निःशक्तजन और विधवा महिलाओं के लिए पेंशन देती है, लेकिन पहले यह पेंशन मात्र 300 रुपए महीने थी. इसे कमलनाथ सरकार ने बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया है. कमलनाथ सरकार का वादा है कि आगे इसे बढ़ाकर 1 हजार रुपए तक कर दिया जाएगा, लेकिन केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद नहीं कर रही है, इसलिए राज्य सरकार चाहकर भी आम जनता की पूरी मदद नहीं कर पा रही है.
'बीजेपी भूल जाती है कि यह कमलनाथ की सरकार है'
लखन घनघोरिया ने कहा कि बीजेपी 15 साल की सत्ता जाने के बाद से ही परेशान है. बीजेपी ने सरकार को कमजोर करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि प्रदेश में सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार भी लगातार प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. लखन घनघोरिया ने कहा कि जब प्रदेश में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ, तो राज्य सरकार ने इसकी भरपाई के लिए अपने हक का पैसा मांगा, तो केंद्र सरकार ने पूरा पैसा नहीं दिया, इसके बाद भी कमलनाथ सरकार पूरी हिम्मत से प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है.