मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की हालत गंभीर, दिल्ली से लाया गया जबलपुर - mp news updates

कटनी के गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की हालत गंभीर है और उन्हें दिल्ली से चार्टड प्लेन के जरिए जबलपुर लाया गया है, दद्दा जी वेंटिलेटर पर हैं और उनके साथ पूर्व मंत्री संजय पाठक समेत कई भक्त जबलपुर में मौजूद हैं.

Householder Saint Dev Prabhakar Shastri Dadda
गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी

By

Published : May 16, 2020, 11:47 PM IST

जबलपुर। गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी को जबलपुर लाया गया है. अचानक तबीयत खराब होने के बाद दद्दा जी को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ही एक निजी विमान से दिल्ली से वापस जबलपुर लाया गया है. दद्दा जी की हालत अभी भी ठीक नहीं है और वेंटीलेटर पर ही हैं. दद्दा जी के शिष्य यह तय कर रहे हैं कि उन्हें जबलपुर में रखा जाएगा या फिर वापस कटनी में उनके आश्रम दद्दा धाम ले जाया जाएगा. सीएम शिवराज ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

जबलपुर में दद्दा जी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दद्दा जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया है.

देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी एक गृहस्थ संत हैं. दद्दा जी के भक्तों में प्रदेश के कई प्रभावशाली राजनेताओं के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से कलाकार भी शामिल हैं. बीते दिनों दद्दा जी की पत्नी का निधन हुआ था, उसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी दद्दा जी के शिष्य मंडल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, पूर्व मंत्री संजय पाठक स्थानीय कई विधायक और फिल्म स्टार आशुतोष राणा और राजपाल यादव शामिल हैं.

संजय पाठक अभी भी उनके साथ ही हैं और वे ही उन्हें दिल्ली से जबलपुर लेकर आए हैं. कुछ सोशल मीडिया पर दद्दा जी के निधन का समाचार लोगों ने प्रेषित कर दिया था, जिसका खंडन सोशल मीडिया के जरिए ही पूर्व मंत्री संजय पाठक ने किया है, उनका कहना है कि दद्दाजी की हालत ठीक नहीं है और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details