जबलपुर।जिले के नये एसपी अमित सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही आदेश जारी किया है कि वह पुलिसकर्मी जो कि दिन भर धूप में घूमते हैं, उन्हें टोपी के स्थान पर सफेद सूती कपड़ा पहनने की पूरी आजादी है. फैसले से दिनभर धूप में घूमने वाले पुलिसकर्मियों को काफी हद तक राहत मिलेगी.
पुलिसकर्मियों को गर्मी से मिलेगी राहत, अब टोपी के स्थान पर पहन सकते हैं सफेद सूती कपड़ा
जबलपुर में नये एसपी अमित सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत देने वाला फैसला लिया है. अब उन्हें धूप में टोपी के स्थान पर सफेद सूती कपड़ा पहनने की पूरी आजादी है जिससे वे हीटस्ट्रोक का शिकार ना हो.
दरअसल इन दिनों आसमान शहर का तापमान 45 डिग्री के आसपास है, यही वजह है कि दिन भर धूप में रहने वाले पुलिसकर्मी कई बार हीटस्ट्रोक का शिकार हो जाते हैं. अब आगे से कोई पुलिसकर्मी गर्मी या धूप का शिकार न होगा इसको ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.
एसपी सिंह ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि जो पुलिसकर्मी दिन भर धूप में घूमते हैं, वह अक्सर गर्मी के चलते बीमार हो जाते हैं. हाल ही में एक एसआई की भी गर्मी से मौत हो गई थी, पर अब कोई भी पुलिसकर्मी बीमार नहीं होगा क्योंकि हर पुलिसकर्मी गर्मी के समय अपने सिर पर सफेद सूती कपड़ा बांध सकता है.