मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जब अपनों ने मोड़ा मुंह तो 'मोक्ष' बना परिवार, पेश की इंसानियत की मिसाल

मुक्तिधाम में हजारों शवों का दाहसंस्कार तो हुआ, लेकिन महज 15 से 20 फीसदी लोग ही वहां अपनों की अस्थियां लेने पहुंचे. बड़ी तादात उनकी थी जिनका कोई अपना अस्थियां लेने नहीं पहुंचा.

moksha foundation doing cremation
मोक्ष ने किया अंतिम संस्कार

By

Published : May 28, 2021, 3:14 PM IST

जबलपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में मौत के आंकड़े ने लोगों की नींद उड़ा दी है. कोरोना के पीक पर जो मौत का तांडव देखने को मिला, उससे श्मशान, कब्रिस्तान शवों से पट गए. हालात इस कदर खौफनाक थे कि शवों को कांधा देने से खुद अपने ही कतरा रहे थे. ऐसे में जबलपुर में मोक्ष संस्थान ने इंसानियत की मिसाल पेश की और विगत दो माह में कोरोना से मृत करीब एक हजार शवों का अंतिम संस्कार करवाया.

मोक्ष यहीं नहीं रूका बल्कि इंसानियत के जज्बे को आगे बढ़ाते हुए उसने अस्थियों के विसर्जन की भी जिम्मेदारी उठाई है. मुक्तिधाम में हजारों शवों का दाहसंस्कार तो हुआ, लेकिन महज 15 से 20 फीसदी लोग ही वहां अपनों की अस्थियां लेने पहुंचे. बड़ी तादात उनकी थी जिनका कोई अपना अस्थियां लेने नहीं पहुंचा.

मोक्ष ने पेश की इंसानियत की मिसाल

पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार

मोक्ष संस्था के संचालक आशीष ठाकुर के नेतृत्व में उनके वॉलंटियर्स श्मशान घाट पहुंचते हैं वे अस्थि विसर्जन की रस्म को औपचारिकता से नहीं बल्कि पूरे विधि विधान के साथ पूरा करते हैं. फूल, गंगाजल, धूप बत्ति के साथ चिताओं से खारी उठाई जाती है और तिलवारा पहुंचकर पूजन पाठ कर उन्हें नर्मदा में विसर्जित कर दिया जाता है.

कहीं आपके घर में भी तो नहीं है पतंजलि का नकली सरसों का तेल, हो जाएं सावधान

इंतजार के बाद भी नहीं पहुंच रहे 'अपने'

कोरोना काल में काल के ग्रास बन चुके जबलपुर के आसपास के जिलों से ज्यादातर शव ऐसे थे, जिनके अपने अस्थियॉ लेने नहीं पहुंचे. मुक्तिधाम में उनके परिजनों का लंबे वक्त तक मोक्ष द्वारा इंतजार किया गया, लेकिन जब उनके आने की आस समाप्त हो गई तो वे खुद ही मुक्ति के पथ पर इस संस्कार में सहायक बन गए.

कैंसर के बाद Corona मरीजों की मदद को आगे आए युवराज, इंदौर में बनवाएंगे क्रिटिकल केयर यूनिट

अब मोक्ष ने एक और जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है. जिनकी पहचान नहीं हो सकी और न ही उनके परिजनों को इसका पता चल पाया. उनका मोक्ष ने अंतिम संस्कार और अस्थि विसर्जन तो किया ही है और अब वे पितृ पक्ष में उनका पिंडदान भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details