जबलपुर। कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपनी अनोखी कार्यप्रणाली से हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं. वहीं ओमकार सिंह मरकाम एक बार फिर देर रात जबलपुर पहुंचे. जहां 3 घंटे तक उन्होंने आदिवासी और जनजाति विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बताया जा रहा है कि यह बैठक आदिवासी सम्मेलन को लेकर हुई है.
हालांकि अधिकारी ओमकार सिंह मरकाम की इस बैठक के बारे में कोई भी बयान देने से बच रहे हैं. लेकिन सूत्रों की मानें तो मंत्री ओमकार सिंह मरकाम जबलपुर में रात 12 बजे सर्किट हाउस क्रमांक 1 में पहुंचे और तड़के 3 बजे तक अधिकारियों की बैठक ली.
जबलपुर: देर रात मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ली अधिकारियों की बैठक, आदिवासी सम्मेलन पर हुई चर्चा
कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपनी अनोखी कार्यप्रणाली से हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं. वहीं ओमकार सिंह मरकाम एक बार फिर देर रात जबलपुर पहुंचे. जहां 3 घंटे तक उन्होंने आदिवासी और जनजाति विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बताया जा रहा है कि यह बैठक आदिवासी सम्मेलन को लेकर हुई है.
हालांकि सरकारी अधिकारी इस तरीके से काम करने के लिए तैयार नहीं रहते हैं और दिन के ही ऑफिस टाइम में काम निपटाने की कोशिश करते हैं. लेकिन नए नवेले मंत्री जी का काम करने का अंदाज अलग है. पहले तो अधिकारियों को लगा कि रात ज्यादा हो गई है, इसलिए अब बैठक नहीं होगी. लेकिन 2 दिन बाद ही जबलपुर में बड़ा आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया जाना है, इसलिए ओमकार सिंह मरकाम ने अधिकारियों को कोई रियायत नहीं दी और तड़के 3 बजे तक बैठक ली.
बता दें कि इससे पहले भी मंत्री ओमकार सिंह अचानक 1 दिन वन विभाग के ऑफिस पहुंच गए थे. जहां उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शंकर शाह रघुनाथ शाह को जिस काल कोठरी में बंद किया गया था, उसकी अपने हाथों से साफ-सफाई की थी.