जबलपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर से ज्यादा खतरनाक होती दिखाई दे रही है. जबलपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन राहत की बात ये है कि जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है उतनी तेजी से ही मरीज ठीक भी हो रहे हैं. हालांकि कोरोना से मौत के आंकड़े भी बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, रोजाना एक दो मौतें जरूर हो रही हैं. जिन लोगों की मौतें हो रही हैं उनकी या तो उम्र अधिक है या फिर वो किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त हैं.
जनवरी में कोरोना से हुई 18 मौतें
जबलपुर जिले के चौहानी श्मशान घाट में रखे रिकार्ड के मुताबिक जनवरी में 18 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है. चौहानी श्मशान घाट में रोजाना एक दो शव आ रहे हैं. दूसरी लहर में यहां चिताओं का अंबार लगा रहता था. चौहानी श्मशान घाट पर चिताएं लगातार जलती रहती थीं.