जबलपुर।आपने अब तक लोगों को कुत्ता-बिल्ली पालते तो देखा होगा. लेकिन संस्कारधानी में एक होटल के कुक ने सौकड़ों चील पाल रखी हैं. ये चील रोजाना शाम 5 बजे रसल चौक स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर आती हैं, और भोजन-पानी करके वापस लौट जाती हैं. विलुप्त होती इन चीलों का इतनी बड़ी संख्या में नजर आना काफी हैरान करता है. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट पढ़ें.
रेस्टोरेंट का कुक पाल रहा चील
जबलपुर के रसल चौक पर एक रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारी बीते कुछ सालों से खाना बनाते समय सड़क पर खड़े हुए कुत्तों को मांस के टुकड़े फेंक देते थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि आसमान में काफी ऊंचाई पर बैठा चील कुत्तों के खाने के बाद उस भोजन को उठाने नीचे आने की कोशिश करने लगता है. लेकिन चलती सड़क पर वह नीचे नहीं उतर पाता. इस दौरान एक कुक ने मांस के टुकड़े को आसमान में उछाल दिया. भूख से परेशान पक्षी ने हवा में ही मांस के टुकड़े को पकड़ लिया और इसके बाद देखते देखते सैकड़ों चील आसपास मंडराने लगे.
महामारी के बाद कम हुई चील की संख्या
कुक का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से रेस्टोरेंट बंद हुए तो चील ने आना भी बंद कर दिया था. लेकिन धीरे-धीरे दोबारा गतिविधियां शुरू होने के बाद यह पक्षी भी आसमान में दिखने लगे हैं. हालांकि इनकी तादाद पहले के मुकाबले कम नजर आ रही है.