जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हॉस्पिटल के चिल्ड्रन वार्ड की दीवार में लगे ट्रांसफॉर्मर के सर्किट बॉक्स में अचानक आग लग गई. इससे अस्पताल में भगदड़ मच गई. लोग अस्पताल में भर्ती बच्चों को लेकर वार्ड से बाहर आ गए. आग बच्चा वार्ड से नजदीक लगे खंबे पर लगी थी. ये आग धीरे धीरे बच्चा वार्ड तक पहुंच गई. लेकिन राहत की बात रही कि आग वार्ड के अंदर नहीं पहुंच पाई और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया.(Jabalpur Hospital Fire)
सुरक्षाकर्मियों ने आग पर पाया काबू:मेडिकल अस्पताल में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने खुद फायर इंस्टिग्युसर को उठाकर तत्काल आग पर काबू पाया. हादसे के समय 40 से ज्यादा वार्ड में बच्चे भर्ती थे. आनन-फानन में कुछ बच्चों को दूसरे वार्ड में भर्ती किया गया, लेकिन चंद पलों में ही सर्किट बॉक्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए, और पूरी घटना का जायजा लिया. कलेक्टर इलैयाराजा टी का कहना है की मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड के नजदीक आग लगी थी. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, और ना ही किसी तरह का नुकसान हुआ है. लेकिन एहतियात के तौर पर अब पूरी सर्विस लाइन को ही बदल दिया जाएगा.(Jabalpur Hospital Short Circuit)