मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आचार संहिता के चलते फ्लाई ओवर का काम रुका, ठेका लेने वाली कंपनी का करोड़ों रुपये जब्त

आचार संहिता के चलते फ्लाई ओवर का काम रुका, ठेका लेने वाली कंपनी का करोड़ों रुपये जब्त. आचार संहिता हटने के बाद टेंडर पर दोबारा शुरू किया जाएगा काम

फ्लाई ओवर

By

Published : Mar 12, 2019, 10:41 AM IST

जबलपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पूरे देश में आचार संहिता लग गयी है. इसके चलते जबलपुर को मिले प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का काम ठप पड़ गया है. गुजरात के रंजीत बिल्डकॉन को इस एलिवेटेड फ्लाई ओवर के निर्माण की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी के शर्तों का पालन नहीं कर पाने के चलते ठेका निरस्त कर दिया गया.

फ्लाई ओवर

दरअसल, बीते 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 758 करोड़ की लागत से बनने वाले 5.9 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाई ओवर का भूमि पूजन किया था. जिसका ठेका भी दे दिया गया था, लेकिन समय से काम शुरू नहीं करने के चलते ठेका निरस्त कर दिया गया.

फ्लाई ओवर

बता दें, ठेका निरस्त होने के बाद कंपनी द्वारा दी गई 616 लाख रुपए की राशि को भी लोक निर्माण विभाग ने जब्त कर लिया है और 8 मार्च को फ्लाई ओवर का ऑनलाइन टेंडर फिर से जारी किया गया था, लेकिन आचार संहिता हटने तक इंतजार करना पड़ेगा, अब 4 माह बाद ही टेंडर पर काम दोबारा शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details