जबलपुर।शहर में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध सामने आ रहे हैं, जहां कभी कोई नशे की हालात में छेड़छाड़ करता है तो कहीं कोई किसी बच्ची, युवती और महिला को अपना शिकार बनाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया रांझी थाना इलाके में. यहां रांझी पुलिस की निष्क्रियता के चलते नशे के सौदागरों ने घर लौट रही युवती से पहले छेड़छाड़ की और इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी.
शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित युवती ने क्षेत्र के बदमाश अमन बेन, आकाश चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत करवाई तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराएं लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया. इधर बदमाशों से डरी युवती ने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की फिर भी युवती को इंसाफ नहीं मिला.
एसपी से मिला कार्रवाई का आश्वासन
कभीरांझी थाने तो कभी सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी जब युवती को राहत नहीं मिली तो वह एसपी से मिलने पहुंची. जहां डीएसपी तुषार सिंह का कहना था कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दहशत में रहती है किशोरी
बताया जा रहा है बदमाश रांझी थाना अंतर्गत गणेशगंज स्कूल के सामने रहते हैं. ये लोग अवैध काम में लिप्त हैं और शाम होते ही नशे में धुत होकर आने-जाने वाली युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं. ऐसी ही एक घटना है, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने युवती की पिटाई कर दी. युवती के परिजन उन्हें बचाने आये तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसके बाद पुलिस अरोपियों की तलाश में जुट गई है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चियों को अपनी भांजी कहते हैं, पर उन्हीं के प्रदेश में अगर उनकी भांजियों के साथ इस तरह की घटना हो और उन्हें इंसाफ ना मिले तो फिर सवाल उठता है. क्या मामा के राज में भी उनकी भांजियां सुरक्षित नहीं है? बहरहाल, अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में रांझी पुलिस आरोपियों पर किस तरह की कार्रवाई करती है.