मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जबलपुर बीजेपी दो गुटों में बंटी ! पूर्व मंत्रियों ने कलेक्टर से की मुलाकात, संगठन को जानकारी नहीं

जबलपुर में कलेक्टर के काम पर बीजेपी के नेता दो गुटों में बंटते नजर आ रहे हैं. एक तरफ कुछ नेता उनके कामों की तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ बड़े नेता उनकी कार्यशैली से खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

jabalpur news
जबलपुर न्यूज

By

Published : Aug 14, 2020, 9:05 PM IST

जबलपुर। शहर में बीजेपी के नेता कलेक्टर अजय यादव पर दो फाड़ नजर आ रहे हैं. बीजेपी के कुछ नेता कलेक्टर की कार्रवाई से खुश हैं, तो कुछ नेता उनकी कार्रवाई से नाखुश नजर आ रहे हैं. आज बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई और शरद जैन कलेक्टर से मिलने पहुंच गए. लेकिन पार्टी संगठन को इस बात की जानकारी ही नहीं थी.

कलेक्टर के काम पर दो गुटों में बटती दिख रही बीजेपी

दरअसल, जबलपुर कलेक्टर ने शहर में भूमाफियाओं और अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. कलेक्टर की इस कार्रवाई से कुछ नेता खुश नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन दूसरी कुछ नेता कलेक्टर की इस कार्रवाई पर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

दो गुटों में बंटती बीजेपी

सूत्रों की माने तो बीजेपी के एक बड़े नेता कलेक्टर की इस कार्रवाई से खुश नहीं है. जिसके चलते शहर में बीजेपी दो गुटों में बंटती नजर आ रही है. क्योंकि जिस तरह से अधिकारियों ने सारे अवैध कार्य को बंद कराने के लिए अपनी योजना बनाई है उससे नाराज़ यह शीर्ष नेता और इन अधिकारियो से खुश कुछ नेता आपस में बंटते नजर आ रहे हैं.

बीजेपी के पूर्व मंत्री शरद जैन, विधायक अजय विश्नोई सहित कई दिग्गज नेता कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे. लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने पार्टी के संगठन को नहीं दी. बीजेपी के इन नेताओं की मुलाकात पर संगठन का कहना है कि उन्हें इस विषय में कुछ भी जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details