मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में आने वाले 1 सप्ताह खुला रहेगा मौसम, फिर मानसून होगा सक्रिय - तापमान

मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, कई जिलों में बारिश हो रही है, तो कई जिलों अब भी कम बारिश देखने को मिली है, इंदौर की बात करें, तो यहां एक सप्ताह तक मौसम खुले रहने की संभावना हैं, इसके बाद फिर इंदौर में बारिश हो सकती है.

Weather will remain open for a week in Indore
इंदौर में एक सप्ताह तक खुला रहेगा मौसम

By

Published : Aug 23, 2021, 5:58 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश में मानसून की मेहरबानी कई जिलों में देखने को नहीं मिल रही है, तो कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, बारिश की कमी के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है.

इंदौर में एक सप्ताह तक खुला रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री का अंतर बना हुआ है, अधिकतम तापमान 25- 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23-24 डिग्री के आसपास बना हुआ है, लेकिन अगर आने वाले मौसम की बात करें, तो 24 से 25 अगस्त को हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है, साथ ही इसके बाद 25- 26 अगस्त के बाद मौसम खुलेगा और नमी युक्त मौसम साफ होगा लेकिन बादल रहेंगे बने रहेंगे. मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर एच एल खबरिया की मानें तो प्रदेश में मौसम के साफ होने के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा.

पिछले चार-पांच सालों में बारिश की स्थिति

2014 में 155mm बारिश

2015 में 317mm बारिश

2016 में 342.9mm बारिश

2017 में 240mm बारिश

2018 में 190mm बारिश

हालांकि 2019-20 की बात करें, तो इस वर्ष अगस्त का महीने में बहुत अच्छी बारिश (441 एमएम) हुई थी, अगर पिछले साल की बात करें तो, 2020 में 571mm बारिश हुई, वहीं 2021 अगस्त की बात करें तो इस बार बारिश कम हुई है, अगस्त माह में 190mm यानी 7 इंच बारिश हुई है.

मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने से अब तक 69 की मौत, 1171 ग्राम प्रभावित

कुल मिलाकर इंदौर में बारिश 26 इंच बारिश हुई है, जिले में एक सप्ताह तक मौसम खुला रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में बादल बने रहेंगे, इसके बाद एक बार फिर इंदौर में बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details