मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर: अधिकारियों को मिला पौधारोपण का टारगेट, सूखी पहाड़ियों को हराभरा बनाने की है तैयारी - पर्यावरण संरक्षण,

पौधारोपण की शुरुआत लाइट लाल टिपारा स्थित गौशाला में 108 फलदार पौधे लगाकर की जाएगी. इधर वन विभाग की वन मंडल स्थित नर्सरी में 1 लाख पौधे तैयार हो चुके हैं. विभाग की प्राथमिकता शहर के अलावा जिले की सूखी पहाड़ियों पर पौधे लगाना रहेगा.

अधिकारियों को मिला पौधारोपण का टारगेट

By

Published : Jul 18, 2019, 7:12 PM IST

ग्वालियर। हथियार लाइसेंस में पौधारोपण की शर्त के बाद अब पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्वालियर कलेक्टर ने अफसरों को पौधारोपण का टारगेट दिया है. कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सभी एसडीएम से कहा है कि हर रविवार को वे अपने क्षेत्र में 10 हजार पौधे लगाएं. दरअसल भारत में इस बार शहर और जिले में करीब तीन लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. नगर निगम ऐसे खुले मैदानों में 50 हजार पौधे रोपेगा जहां इनकी हिफाजत हो सकेगी.

ग्वालियर में अधिकारियों को मिला पौधारोपण का टारगेट


पौधारोपण की शुरुआत लाइट लाल टिपारा स्थित गौशाला में 108 फलदार पौधे लगाकर की जाएगी. इधर वन विभाग की वन मंडल स्थित नर्सरी में 1 लाख पौधे तैयार हो चुके हैं. विभाग की प्राथमिकता शहर के अलावा जिले की सूखी पहाड़ियों पर पौधे लगाना रहेगा. बारिश के मौसम में पौधे ले जाने वालों से लिखवा कर लिया जाएगा कि पौधे लगाने के बाद सुरक्षा और पानी की व्यवस्था भी कैसे करेंगे.


यदि कोई यह लिखकर नहीं देगा तो उसे पौधे नहीं दिए जाएंगे. बहरहाल अब देखना होगा कि पौधा रोपण को लेकर जो टारगेट जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिया है वह उसे कितना पूरा कर पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details