मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ना थकेंगे ना रुकेंगे: अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय को वापस लाएंगे, 1650 अभी भी काबुल में फंसे हैं - सिंधिया होंगे रथ पर सवार इंदौर

मोदी सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज इंदौर में अपना दम दिखाएंगे. उनकी जन आशीर्वाद यात्रा (jan ashirwad yatra) आज इंदौर में निकलेगी. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जगह जगह उनका स्वागत करेंगे. बताया जा रहा है कि सिंधिया रथ में सवार होकर करीब 20 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

every indian will be evacuated
हर भारतीय को वापस लाएंगे

By

Published : Aug 19, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 1:48 PM IST

इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) की जन आशीर्वाद यात्रा (jan ashirwad yatra) आज इंदौर में है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सिंधिया रथ में सवार होकर शहर में निकलेंगे. उनकी यात्रा करीब 20 किलोमीटर रहेगी. शहर में करीब 300 से ज्यादा जगहों पर उनका स्वागत होगा.

रथ में सवार होंगे सिंधिया

भाजपा नेताओं ने बताया कि पहले सिंधिया भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. राजामाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर पार्टी नेताओं से मिलेंगे. फिर पत्रकारों से चर्चा करने का भी कार्यक्रम है. इसके बाद (jan ashirwad yatra) जन आशीर्वाद यात्रा होगी.

करीब 20 किलोमीटर की होगी यात्रा

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यात्रा (jan ashirwad yatra) जीपीओ चौराहे से शुरू होकर छावनी, जगन्नाथ स्कूल, सिंधी कॉलोनी, कलेक्टर चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा, अंतिम चौराहा, बड़ा गणपति, महावीर बाग से वापस गणपति, जिंसी चौराहा, जूना रिसाला, स्मृति टॉकिज, रामबाग चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, भंडारी मिल ब्रिज, कालका माता मंदिर, मालवा मिल मुक्तिधाम होते हुए सुभाष नगर चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा, तीन पुलिया, सांई मंदिर, पाटनीपुरा चौराहा से अटल द्वार, एलआईजी चौराहा से लिंकरोड होते हुए रिंग रोड कॉर्नर से खजराना चौराहे तक पहुंचेगी. खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा का समापन होगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस के खोदे गड्डों को बैलेंस कर रही मोदी सरकार

300 से ज्यादा जगहों पर होगा स्वागत

यात्रा (jan ashirwad yatra) करीब 20 किलोमीटर की रहेगी. सिंधिया के स्वागत के लिए 300 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं. विभिन्न समाज, व्यापारिक, खेल संगठनों और भाजपा जनप्रतिनिधियों की ओर से सिंधिया का स्वागत किया जाएगा. यात्रा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया जनप्रतिनिधियों के साथ रथ में सवार होकर चलेंगे. यात्रा के दौरान वे कई जगहों पर साधु-संतों का आशीर्वाद भी लेंगे. साथ ही कुछ धार्मिक स्थलों में भी पूजा करेंगे.

Last Updated : Aug 19, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details