इंदौर। एक फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने जा रही हैं. लेकिन बजट से पहले ही प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने वित्त मंत्री की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहां है कि निर्मला सीतारमण के रहते सर्वाधिक महंगाई बढ़ी है और जीडीपी की दर सबसे तेजी से कम हुई है, इसके साथ ही उन्होंने निर्मला सीतारण को अब तक का सबसे विफल वित्त मंत्री करार दिया है.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री की योग्यता पर उठाए सवाल
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है. उन्होंने वित्त मंत्री की योग्यता सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, निर्मला सीतारमण अब तक की सबसे विफल वित्त मंत्री हैं.
सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अर्थशास्त्री तो नहीं है, लेकिन वो सफल वित्तमंत्री भी नहीं है. क्योंकि उनके कार्यकाल में देश में सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ी और जीडीपी की दर सबसे ज्यादा कमजोर हुई. उन्होंने वित्त मंत्री की योग्यता पर सवाल उठाते हुए कहा की, निर्मला सीतारमण के हाथों में वित्त मंत्रालय सौपना ही देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.