इंदौर।तस्वीरों में दिख रहे इस शख्स का नाम राहुल गांधी है. चौकिए मत, सही सुना आपने ये है इंदौर के राहुल गांधी, लेकिन यही नाम इनके लिए एक चुनौती बन गया है. राहुल गांधी का हमनाम होने के कारण ये युवक बेहद परेशान है. क्योंकि उसके इस नाम के कारण न तो कोई कंपनी उसे मोबाइल का सिम दे रही है, न ही ड्रायविंग लाईसेंस बन पा रहा है, इस तरह की तमाम परेशानियों का सामना राहुल को करना पड़ रहा है.
राहुल गांधी बदलना चाहते हैं अपना नाम, जानिए क्या है वजह - राहुल गांधी न्यूज
इंदौर के अंखड नगर में रहने वाले एक शख्स का नाम राहुल गांधी है. इस शख्स के लिए यही नाम परेशानियों का सबब बन गया है. क्योंकि नाम के कारण न तो कोई कंपनी उसे मोबाइल सिम दे रही है, न ही ड्रायविंग लाईसेंस बन पा रहा है, इस तरह की तमाम परेशानियों का सामना राहुल को करना पड़ रहा है.
राहुल बताते है कि महज एक संयोग से उनका नाम राहुल गांधी हो जो आज उनकी सबसे बड़ी परेशानी है. बीएसएफ में नौकरी करने वाले राहुल के पिता को उनके उच्च अधिकारी गांधी कहकर बुलाते थे. इसी वजह से उन्होंने बेटे राहुल का उपनाम गांधी रख दिया. जो संयोगवश राहुल गांधी हो गया. राहुल के आधार कार्ड पर भी यही नाम है.
इंदौर के अखंड नगर में रहने वाले राहुल नाम की परेशानी इतनी बड़ गई है उसके लोग उसे अब पप्पू कहकर भी बुलाने लगे हैं. जब भी वे किसी को अपना नाम बताते हैं, तो लोग उन्हें आश्चर्य भरी निगाहों से देखने लगते हैं. अपनी इस परेशानी को दूर करने के लिए राहुल अपना नाम बदलवाना चाहते हैं.