मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पुष्यमित्र भार्गव बने अतिरिक्त महाधिवक्ता, हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में नियुक्त - इंदौर न्यूज

हाई कोर्ट का इंदौर बेंच मे सरकार ने वकील पुष्यमित्र भार्गव को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया गया है, महाधिवक्ता का चार्ज लेते ही उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि ले आने वाली चुनौतियों का सामना डटकर करेंगे.

Pushyamitra Bhargava becomes Additional Advocate General
पुष्यमित्र भार्गव

By

Published : Jun 8, 2020, 1:37 AM IST

इंदौर।बल्लेबाज विधायक आकाश विजयवर्गीय, राजगढ़ कलेक्टर थप्पड़ कांड के जैसे तमाम विवादिक मुद्दों पर के साथ ही अन्य कई मामलों में बीजेपी की ओर से पैरवी करने के बाद वकील पुष्यमित्र भार्गव को हाईकोर्ट की इंदौर बेंच का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के तुरंत बाद ही पुष्यमित्र भार्गव को इंदौर हाई कोर्ट का महाधिवक्ता बनाया गया. अतिरिक्त महाधिवक्ता का चार्ज लेते ही ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वे आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पुष्यमित्र भार्गव से चर्चा

चर्चा के दौरान भार्गव ने कहा, उनको जो जिम्मदारी मिली है उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे, इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि कई लोग यह बातें कर रहे हैं कि पूर्व में जिस तरह से आप ने बीजेपी नेताओं का साथ दिया था उसको देखते हुए आपको यह मौक दिया गया है तो उन्होंने कहा की घटनाओं को देखते हुए मैंने चुनौतियों को स्वीकार किया और उसी काबिलियत को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने मुझे यह अवसर दिया है, जिसका मैं बखूबी निर्वाह करूंगा.

बता दें शनिवार देर रात यह नियुक्ति की गई और रविवार सुबह पुष्यमित्र भार्गव ने अतिरिक्त महाधिवक्ता का चार्ज लिया. इस दौरान ईटीवी से बात करते हुए पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जिस तरह से उन्हें यह चार्ज दिया गया है, उसको लेकर वह कटिबद्ध हैं और आने वाले समय में प्रदेश सरकार के खिलाफ जो भी याचिका लगेगी उनका डटकर सामना करेंगे. इसी के साथ पुष्यमित्र भार्गव ने यह भी कहा कि जिस तरह से आज एक युवा को इतने बड़े पद पर बिठाया गया, वह उनकी काबिलियत को देखते हुए लिया गया फैसला है और एक बड़ी जवाबदारी प्रदेश सरकार ने उनके कंधों पर डाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details