मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना से जंग लड़ते जांबाज सिपाही... फिक्र, फर्ज और फासले में उलझी जिंदगी

By

Published : Apr 5, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Apr 5, 2020, 7:07 PM IST

कोरोना वायरस ने इंदौर में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. इस मुश्किल वक्त में पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी में जुटी है. इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी जब हफ्तेभर बाद अपने घर पर पहुंचे तो दूर से ही सबसे बात करके वापस आ गए. इस दौरान उनकी 4 साल की छोटी सी बेटी उन्हें दूर से ही देखती रही, न वो पापा के पास जा सके और न पापा बेटी को गले से लगा सके. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जिसने भी देखी वो भावुक हो गया.

indore news
कोरोना फर्ज और फासले...

इंदौर।इंदौर से कल एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर हर कोई इस मुश्किल वक्त में पुलिस वालों को सलाम कर रहा है. क्योंकि कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टरों के साथ अगर कोई विभाग कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहा है तो वो है पुलिस. इंदौर के तुकोगंज थाना प्रभारी जब कई दिनों बाद अपने घर गए तो घर से दूर बैठ गए. इस दौरान उनकी छोटी सी बेटी अपने पापा को दूर से खड़ी देखती रही. उनकी ये तस्वीर कल सोशल मीडिया में छाई रही. ईटीवी भारत ने निर्मल श्रीवास से खास बात की .

कोरोना से जंग लड़ते जाबाज सिपाही से ईटीवी भारत की खास बातचीत

निर्मल श्रीवास ने कहा कि अपनों से दूरियों का एहसास किस तरह से होता है ये इस वक्त देखा जा रहा है. कोरोना के चलते जिस तरह से पूरे इंदौर में लॉकडाउन है, उसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. जिसके कारण कई बार घर पर जाना नहीं होता. जब भी परिवार के पास जाओ तो परिवार के सदस्य दूर से ही बात कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी हुआ है कि वो एक दो दिन बाद घर पहुंचे. लेकिन घरवालों से दूर से ही बात करके वापस आ गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह भावुक कर देने वाली तस्वीर

वीडियो कॉलिंग के जरिए करते है बेटी से बात

थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास ने कहा कि वो वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी बेटी और घरवालों से बात कर लेते हैं, उनकी 4 साल की बेटी का नाम पाखी है, जो उनसे लगातार टच में रहती है लेकिन ड्यूटी के कारण वो उसे ठीक तरह से बात नहीं कर पाते. लेकिन ड्युटी जरूरी है. अगर उसे कोई बात करनी होती है तो वो मुझे तुरंत फोन करती है.

अपनी बेटी से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करते निर्मल श्रीवास

घरों में रहने की अपील

थाना प्रभारी ने कहा कि इस मुश्किल दौर में हम अपना फर्ज निभा रहे हैं, जरूरी है कि आप सब भी घरों में रहकर अपना फर्ज निभाएं, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. क्योंकि ये वक्त सावधानी से चलने का है. जिस तरह से इंदौर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है वह चिंता की बात है, जरुरी है कि खुद भी सुरक्षित रहे और अपनों को भी सुरक्षित रहे.

Last Updated : Apr 5, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details