इंदौर। शहर में फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिससे चर्चा तेज है कि इंदौर में सात दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगे वे इसके पक्ष में नहीं है. उन्होंने हाथ जोड़कर शहर वासियों से अपील की है कि कुछ लोगों के कारण पूरे शहर में गंभीर की स्थिति बन रही है, इसलिए सावधानी बरते.
इंदौर में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है कैलाश विजयवर्गीय, कहा-कोरोना से बचने सावधानी बरते - इंदौर में लग सकता है सात दिन का लॉकडाउन
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में दोबारा से लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर में लॉककडाउन लगाने की जरुरत नहीं है. लेकिन लोगों को सावधानी जरुर बरतनी चाहिए. ताकि कोरोना को पूरी तरह इंदौर से बाहर किया जा सके.
कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में अधिकरियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा भी की है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नियमों को तोड़कर शहर को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से भी कहा है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए. शहर में सब्जी के कारण भी कोरोना वायरस फैल रहा है.
विजयवर्गीय ने लोगों से अपील कहते हुए कहा कि सभी नियमों का पालन करे. कोरोना को रोकने में इंदौर सफल हुआ है. लेकिन हमे सावधानी बरतते हुए इसे पूरी तरह से रोकना है. बता दे कि इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के बयान के बाद शहर में लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा है. इंदौर में लॉकडाउन पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होना है. इस बैठक में ही आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय के विरोध के बाद एक बार फिर यह उम्मीद की जा रही है कि शहर में लॉकडाउन नहीं लगाया जाए.