इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त वह घर में अकेली थी. बताया जा रहा है कि महिला को शक था कि उसके पति का अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस उसके पति से भी पूछताछ कर रही है. (Woman commits suicide by consuming poison)
'शक' बना मौत की वजह: पति पर शक करने वाली महिला ने जहर खाकर की दी जान - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. महिला को शक था कि उसके पति का अन्य महिला के साथ अफेयर चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. (Woman ate poison in indore)
पति के अफेयर को लेकर विवाद:पुलिस ने बताया कि मृतक महिला का नाम रीता है. वह अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के गुरु नानक कॉलोनी में रहती थी. उसका पति वीरेंद्र एक निजी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. उसकी नौकरी लॉक डाउन के समय छूट गई थी. उसने 3 दिन पहले ही नए स्कूल में नौकरी पर जाना शुरु किया था. यह बात उसकी पत्नी रीना को पता नहीं थी. जब रीना को जानकारी मिली कि वीरेंद्र उसी स्कूल में जाने लगा है तो उसने पति से यह कहकर विवाद किया कि उसका स्कूल में किसी महिला से कोई अफेयर है. दोनों के बीच विवाद होने पर महिला ने जहर खा लिया. जहर खाने की सूचना जब पति को लगी तो वह तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
(Woman ate poison in indore)