इंदौर। अपनी शादी के बाद फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ पहली बार इंदौर पहुंची हैं, यहां उनके पति विक्की कौशल इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में तरह-तरह के व्यंजनों के लिए चर्चा में रहने वाला इंदौर विक्की-कैटरीना को खास तरह से तैयार किए जाने वाला सबसे महंगा इंदौर का राजा रानी पान पेश करने की तैयारी में है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को फर्स्ट मंथ मैरिज एनिवर्सरी गिफ्ट, इंदौर का राजा रानी पान शनिवार को इंदौर पहुंचीं हैं कैटरीना कैफ
शादी के बाद शूटिंग में व्यस्त विक्की कौशल से मिलने के लिए शनिवार को कैटरीना कैफ इंदौर पहुंचीं. यहां वे विक्की कौशल के साथ एक होटल में हैं. विक्की इन दिनों "प्रोडक्शन नंबर 25" नामक फिल्म की शूटिंग के लिए इंदौर में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान काम कर रही हैं.
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने लिए सात फेरे, देखिए शादी की तस्वीरें
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को तकरीबन 30 दिन बीत चुके हैं. बताया जा रहा है कि विक्की कौशल के इंदौर आने के बाद से कैटरीना उन्हें खूब मिस कर रही थीं. कैटरीना ने विक्की की गैरमौजूदगी में हाल ही में एक बड़ा सा स्वेटर पहन कर अपने मंगलसूत्र के साथ एक फोटो भी शेयर की थी.
फर्स्ट मंथ मैरिज एनिवर्सरी पर राजा रानी पान का गिफ्ट
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को हुई थी. ऐसे में आज उनकी फर्स्ट मंथ मैरिज एनिवर्सरी पर इंदौर वासियों ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं देते हुए दूल्हा-दुल्हन के लिए तैयार किए जाने वाला राजा रानी पान देने की पेशकश की है. इस ख़ास तरह के पान को उस होटल में भेजने की तैयारी भी हो रही है जहां ये जोड़ा ठहरा हुआ है.
ये है राजा रानी पान की कीमत
इंदौर के महू नाका चौराहे पर अखंड श्री पान नामक दुकान पर प्रदेश का सबसे महंगा पान तैयार किया जाता है. इस पान की खासियत यह है कि यह नवविवाहित जोड़े को गोल्डन नाइट के पूर्व खाने के लिए दिया जाता है. इस पान के जोड़े की कीमत करीब ₹6000 रुपये है.
ऐसे लगता है राजा रानी पान
राजा रानी पान को खास तरीके से लगाया जाता है. इस में पान की चटनी के स्थान पर शहद का उपयोग किया जाता है. इसके अलावा प्राकृतिक रूप से स्वास्थ्य और सौंदर्य के साथ उत्तेजना बढ़ाने वाली दुर्लभ जड़ी बूटियां जैसे सफेद मुसली, अश्वगंधा, जायफल, स्वर्ण भस्म, जावित्री, अगर, खसखस आदि के उबटन को पानी में डाला जाता है. इसके बाद दोनों पान पर सोने का वर्क लगाया जाता है और पान को देसी गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया जाता है. फिर एक खास तरह के शाही बॉक्स में तरह-तरह के ड्राई फ्रूट के साथ इन दोनों पान को सजाकर गोल्डन नाइट के ठीक पहले खाने के लिए दूल्हा- दुल्हन के समक्ष पेश किया जाता है.
(Indore Raja Rani Paan) (Raja Rani Paan to Katrina Kaif and Vicky Kaushal) (Indore Bollywood news)