मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Indore Peacock Tribute जन्माष्टमी पर करंट लगने से हुई मोर की मौत, लोगों ने विधि-विधान से किया राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार

इंदौर में करंट लगने से जन्माष्टमी के दिन मोर की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मोर का अगले दिन विधि विधान से अंतिम संस्कार कर राष्ट्रीय पक्षी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वन विभाग की टीम के प्रति लोगों की नाराजगी भी दिखाई दी. स्थानीय लोगों ने मोरे का अंतिम विदाई देते हुए उसे वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया. Indore Peacock Tribute, Peacock Died in Indore due to Electric Current

Indore Peacock Tribute
इंदौर में मोर की दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 20, 2022, 7:02 PM IST

इंदौर।इंदौर में हाई वोल्टेज लाइन से करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने मोर को सम्मान देते हुए अपने क्षेत्र से विदा किया. स्थानीय लोगों ने पूरे रीति रिवाज के साथ मृत मोर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. मोर की मौत के बाद ग्रामीण बेहद दुखी नजर आए, उन्होंने मृत मोर को अंतिम विदाई देते हुए वन विभाग को सौंप दिया. भगवान कृष्ण मोरपंख को अपने मुकुट पर धारण करते हैं. जन्माष्ट्मी के दिन मोर की मौत होने से लोग काफी दुखी भी दिखाई दिए. (Indore Peacock Tribute)

इंदौर में मोर की दी गई श्रद्धांजलि

उज्जैन: एक माह में दूसरी बार हुई राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

मोर को दी गई श्रद्धांजलि:इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले की सूचना नगर निगम अमले को दी. इस दौरान लोगों ने मोर के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की. पूजा की सामग्री इकट्ठा कर सभी लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद मृत मोर को मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम को सौंप दिया गया. निगम ने इसे अंतिम संस्कार के लिए वन विभाग को सौंप दिया. (Peacock Died in Indore due to Electric Current)

ABOUT THE AUTHOR

...view details