मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नगर-निगम के कर्मचारियों ने फेका ठेले वाले का सामान, अभद्रता का भी लगा आरोप

इंदौर में नगर-निगम की टीम के द्वारा एक ठेले वाले को परेशान करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, निगम की टीम ने ठेले वाले का सामान भी फेक दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Jul 23, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 1:45 PM IST

इंदौर।नगर-निगम की टीम ने इन दिनों शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया है. शहर के पिपलियाहान में निगम की टीम ने एक अंडे का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति का सामान फेक दिया. स्थानीय लोगों ने निगम के कर्मचारियों पर ठेले वाले के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

नगर-निगम के कर्मचारियों ने फेका ठेले वाले का सामान,

बताया जा रहा है कि, नगर निगम के कर्मचारी कोरोना संकट काल में कुछ ज्यादा ही सख्ती दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया पिपलियहान चोराहे पर, जब एक अंडे से भरे ठेले को निगम कर्मियों ने पलट दिया. जिसके बाद अन्य ठेले वालों ने हंगामा शुरु कर दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

हालांकि, मामले में जब नगर निगम के अपर आयुक्त से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने की, मुहिम चल रही है. इसी के तहत यह कार्रवाई हुई है. अगर किसी निगम कर्मचारी ने ठेले वाले के साथ अभद्रता की होगी, तो इस मामले की जांच करवाई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी. बता दें कि, पिछले दिनों भी निगम की कार्य प्रणाली पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मोर्चा खोलते हुए नगर निगम के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया था.

Last Updated : Jul 23, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details