इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस लगातार ड्रग्स की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार किया. मुंबई का रहने वाला आरोपी 1 करोड़ दस लाख के एमडी ड्रग्स के मामले में फरार चल रहा था. उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था. उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.
योजनाबद्ध तरीके से दबोचा:आरोपी सैयद मोहजिम उर्फ बाबा एमडी ड्रग्स मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी क्षेत्र में ही घूम रहा है. जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूलतः सांताक्रुज मुंबई का रहने वाला है और इंदौर के साथ ही आसपास के जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करता था. उसके एक साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है.