मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

क्राइम ब्रांच के शिकंजे में आया इनामी तस्कर, एमडी ड्रग्स मामले में चल रहा था फरार - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर की क्राइम पुलिस ने एमडी ड्रग्स के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुंबई के रहने वाले आरोपी पर 1 करोड़ दस लाख की ड्रग्स तस्करी करने का आरोप है. वह इंदौर के साथ ही आसपास के जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करता था. (Crime branch arrested drugs smuggler)

Crime branch arrested drugs smuggler
इंदौर में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 25, 2022, 9:13 AM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच पुलिस लगातार ड्रग्स की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार किया. मुंबई का रहने वाला आरोपी 1 करोड़ दस लाख के एमडी ड्रग्स के मामले में फरार चल रहा था. उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था. उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उसकी निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

योजनाबद्ध तरीके से दबोचा:आरोपी सैयद मोहजिम उर्फ बाबा एमडी ड्रग्स मामले में कई दिनों से फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी क्षेत्र में ही घूम रहा है. जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूलतः सांताक्रुज मुंबई का रहने वाला है और इंदौर के साथ ही आसपास के जिलों में ड्रग्स की सप्लाई करता था. उसके एक साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

इंदौर में दो गुटों के संघर्ष में भाजपा नेता के पुत्र की हत्या, दोषियों के घर चला बुलडोजर

आरोपी से पूछताछ जारी:आरोपी से पूछताछ की जा रही है, पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने किन लोगों को ड्रग्स सप्लाई की है, और कौन-कौन इस धंधे में लिप्त हैं. कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है जिसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला है, ऐसे आरोपियों के गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.

(MD drugs case in indore) (Crime branch arrested drugs smuggler)

ABOUT THE AUTHOR

...view details