मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर कलेक्टर का आदेश, निजी अस्पतालों में मौजूद रहें डॉक्टर, नहीं तो होगी कार्रवाई - इंदौर में कोरोना वायरस

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के सभी निजी अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों की उपस्थिति को अनिवार्य करने के निर्देश जारी किए हैं. अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

मनीष सिंह, कलेक्टर, इंदौर
मनीष सिंह, कलेक्टर, इंदौर

By

Published : Apr 7, 2020, 3:54 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस से बचाव के लिए इंदौर कलेक्टर ने सभी निजी अस्पतालों में डॉक्टरों को निर्देश जारी किए कि सभी निजी अस्पतालों में नियुक्त डॉक्टर अस्पताल जरुर पहुंचे. जिससे की आम जनता को दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए भटकना ना पड़े.

इंदौर कलेक्टर का आदेश, निजी अस्पतालों में मौजूद रहे डॉक्टर

कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश जारी करते हुए सभी निजी अस्पतालों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने अस्पतालों में मौजूद डॉक्टरों की उपस्थिति को अनिवार्य करें. अगर कोई अस्पताल ऐसा नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर को बेवजह छुट्टी न दी जाए और अपने अस्पतालों में मौजूद डॉक्टरों की उपस्थिति बनी रहे. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानियां न हों.

बता दें कि इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बाद यह शिकायतें लगातार मिल रही थीं कि निजी अस्पताल किसी भी बीमारी का इलाज नहीं कर रहे हैं. सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल रेफर किया जा रहा है. इससे डायलिसिस और अन्य जरूरी सेवाओं के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा था. मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details