इंदौर। मानपुर पुलिस ने लूट डकैती के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. युवक की पुलिस थाने के अंदर ही मौत हो गई. इस मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने और युवक को छोड़ने के बदले पैसे मांगने के आरोप लगाते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. (indore police custody death case) (manpur police custody death)
पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप:घटना इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र के मानपुर थाने की है. पुलिस पर मृतक के माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि, उसे फर्जी मामलों में मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. थाने पर पदस्थ गजराज और सुरेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी 8000 रुपए की डिमांड कर रहे थे. जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उसकी पिटाई की गई जिससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि, मृतक अर्जुन उज्जैन की कश्यप गैंग से जुड़ा था. लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस कारण उसे गिरफ्तार किया गया था. इंस्टाग्राम पर भी अर्जुन ने कई वीडियो डाले हुए थे. (indore accused died in police custody)