मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर पर आयकर विभाग का छापा - chief ministers osd

आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारा है, यह कार्रवाई दिल्ली से इंदौर पहुंचे 50 अधिकारी कर रहे हैं, प्रवीण के घर के बाहर पुलिस बल तैनात है और परिसर को सील कर दिया गया है.

प्रवीण कक्कड़ का इंदौर स्थित घर

By

Published : Apr 7, 2019, 10:19 AM IST

Updated : Apr 7, 2019, 12:05 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर इनकम टैक्स विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. प्रवीण कक्कड़ पूर्व पुलिस अधिकारी हैं, जिनके घर एक साथ अलग-अलग टीम ने छापा मारा है. बताया जाता है कि सर्विस के दौरान भी प्रवीण कक्कड़ पर कई प्रकार की जांच चल रही थी.

रविवार सुबह इंदौर में विजय नगर स्थित प्रवीण कक्कड़ के मकान पर दिल्ली की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. 50 से अधिक अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने सबसे पहले विजय नगर स्थित मकान पर दबिश दी. प्रवीण कक्कर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव भी हैं, यही कारण रहा कि जैसे ही उनके घर पर छापे की खबर लगी पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और इलाके को सील कर दिया. मीडिया और आम लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की टीम पूरी जांच कर रही है.

इंदौर स्थित घर के बाहर तैनात पुलिस

रात 3 बजे 4 ठिकानों पर एक साथ दबिश

इंदौर में प्रवीण कक्कड़ से संबंधित चार ठिकानों में से शहर की पॉश कॉलोनी विजयनगर स्थित बंगले पर मुख्य कार्रवाई की गई है, इसके अलावा बीसीएम हाइट्स स्थित उनके ऑफिस पर भी सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है. इंदौर में प्रवीण कक्कड़ के रिसोर्ट जलसा और शालीमार स्थित उनके एक अन्य ठिकाने पर भी सर्चिंग जारी है. इस कार्रवाई के लिए देर रात ही इनकम टैक्स के आला अधिकारी इंदौर पहुंच चुके थे और 12 बजे से टूरिस्ट गाड़ियों में सवार होकर शहर की सड़कों पर घूम रहे थे. रात के 3 बजे ही अधिकारियों ने एक साथ शहर के 4 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की है. फिलहाल चारों ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारी सर्चिंग की कार्रवाई कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 7, 2019, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details