मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Crime News Indore : इंदौर में सराफा व्यापारी को दुकान में घुसकर पीटा, घटना CCTV में कैद - दुकान में घुसकर पीटा घटना सीसीटीवी में कैद

इंदौर में सर्राफा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी को दुकान के अंदर घुसकर एक युवक ने जमकर पीट दिया. व्यापारी ने इसकी शिकायत सराफा पुलिस से की है. सराफा पुलिस ने नाममात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले में इतिश्री कर ली है. घटना से संबंधित सीसीटीवी भी सामने आया है. इसमें दुकान के अंदर घुसकर युवक द्वारा व्यापारी को पीटा जा रहा है. (In Indore a sarafa trader beaten up) (incident captured in CCTV)

ncident captured in CCTV
इंदौर में सराफा व्यापारी को दुकान में घुसकर पीटा

By

Published : Jun 27, 2022, 5:52 PM IST

इंदौर।शहर के सराफा थाना क्षेत्र में व्यापारी पुनीत सोनी अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इसी दौरान युवक ने व्यापारी पुनीत सोनी मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान युवक प्रतीक शर्मा ने व्यापारी को इस कदर पीटा कि उनके सिर में चोट आई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.

Indore Crime News: पुलिस अधिकारी के परिजनों के घर चोरी, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल :जब घायल पुनीत सोनी ने पूरे मामले की शिकायत सर्राफा पुलिस से की तो आरोपी प्रतीक शर्मा के खिलाफ सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. वहीं सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है कि तरह से युवक प्रतीक शर्मा द्वारा व्यापारी पुनीत सोनी की दुकान के अंदर घुसकर पिटाई की गई. पिटाई के दौरान आसपास मौजूद कुछ दुकानदारों ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें अलग किया. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है. (In Indore a sarafa trader beaten up) (incident captured in CCTV)

ABOUT THE AUTHOR

...view details