इंदौर। कहते हैं पक्षियों में तोता अनोखा-मृदुभाषी होता है, जिसकी मधुर आवाज किसी संगीत से कम नहीं लगती. तोतों की ऐसी सुमधुर आवाज राजू सिसंगिया के सैलून की छत पर सुनने को मिलता है, जहां सैकड़ों की संख्या में रोजाना तोते आते हैं. ये तोते यूं ही नहीं आते, इसकी वजह ये है कि रोजाना सिमटते जंगलों और खेतों में आहार तलाशना बड़ी चुनौती है. ऐसे में तोते जैसे खूबसूरत पक्षी के लिए ये परेशानी और भी बढ़ जाती है, तोतों की इस परेशानी का समाधान है अनूठी भोजनशाला. जो बीते एक दशक से जनसहयोग से चल रही है. जिसमें एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों तोते रोजाना दाना-पानी चुगते हैं.
अनूठी भोजनशाला में सैकड़ों तोते चुग रहे दाना, दशकों पुराना है ये याराना - पक्षी
तोतों की अनूठी भोजनशाला में दशकों से सैकड़ों तोते दाना-पानी चुग रहे हैं, उनकी इंसानों से दोस्ती भी इस कदर हो गयी है कि उनके उड़ाने के बावजूद वो आसपास ही मंडराते हैं.
शहर के राजू सिसंगिया ने 1992 में अपनी मां की प्रेरणा से अपने सैलून की छत पर कबूतरों को दाना देना शुरू किया था, इस प्रयास के बाद कबूतरों के साथ धीरे-धीरे दाना-पानी की तलाश में तोते भी बड़ी संख्या में पहुंचने लगे. इतनी बड़ी संख्या में तोतों के आने के बाद यहां उनके लिए भी दाना पानी का इंतजाम किया जाने लगा. खास बात ये है कि ये सभी लोग साईं भक्त भी हैं. उनका मानना है कि साईं भक्ति की बदौलत सभी अपनी व्यवस्था के अनुरूप तोतों के भोजनशाला के लिए दाना-पानी जुटाने में मदद करते हैं.
राजू सहित भोजनशाला के अन्य सदस्यों की तोतों से इस कदर दोस्ती हो गई है कि अब उनको देखकर तोते उड़ते ही नहीं हैं, कई सालों से दाना-पानी डालने के चलते उड़ाने पर भी ये तोते नहीं उड़ते. ऐसे में कई लोग तोतों की मांग करते हैं, लेकिन वे किसी तोते को पिंजरे में कैद नहीं रहने देना चाहते और न ही समिति के सदस्य खुद ही तोते पालते हैं. यही वजह है कि खुले आसमान में उड़ने वाले ये सुंदर पक्षी उनके भक्ति भाव और आस्था के प्रतीक बन चुके हैं. ये राजू सिसंगिया का पक्षियों के प्रति अनोखा प्रेम ही है, जो स्थापित की गई साईं बाबा की मूर्ति और प्याऊ में भी नजर आती है.