मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

युवक का वीडियो बनाकर महिला कर रही थी ब्लैकमेल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर में एक शातिर महिला ने एक युवक को अपने जाल में फसाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. जिसके बाद युवक ने परेशान होकर महिला की शिकायत पुलिस में कर दी. शिकायत के बाद पुलिस ने महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है.

indore police
चंदन नगर थाना, इंदौर

By

Published : Aug 1, 2020, 3:21 PM IST

इंदौर। शहर के चंदननगर पुलिस थाने से हनी ट्रैप का एक नया मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने पहले तो एक युवक से दोस्ती की फिर उसके फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. आखिर में महिला से परेशान होकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

योगेंद्र सिंह तोमर, टीआई, चंदन नगर थाना

फरियादी युवक ने पुलिस बताया कि उसका दोस्त अतुल जायसवाल करीब 6 साल पहले रीना नाम की एक महिला को लेकर उसके पास आया था. उसने बताया कि महिला के पति ने उसे छोड़ दिया है और परेशान है इसलिए उसकी नौकरी लगवा दो. अपने दोस्त के कहने पर उसने महिला की मदद की. धीरे-धीरे महिला ने युवक से दोस्ती बढ़ाई और उसे अपने जाल में फंसा लिया. दोनों में सहमति से संबंध भी बने. जिसके बाद महिला ने एक वीडियो बनाकर उसे धमकाना शुरु कर दिया.

कुछ दिनों तक युवक महिला को पैसे देता रहा. जब युवक ने पैसे देने से मना किया तो उसे रेप के मामले में फसाने की धमकी देने लगी. धमिकयों से परेशान होकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके साथी को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details