इंदौर।लॉकडाउन के बाद प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. जिसमें एसआईटी चीफ भी कोर्ट के समक्ष कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए और उन्होंने मामले में अपने तर्क कोर्ट के समक्ष रखें. कोर्ट ने 13 अगस्त को फिर से सुनवाई करने की बात कही है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाईकोर्ट में हुई हनी ट्रैप मामले की सुनवाई, SIT चीफ भी हुए पेश
हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 13 अगस्त को मामले में सुनवाई की अगली तारीख तय की है.
हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ
पिछले तीन महीनों से देशभर में लॉकडाउन लगा था. जिसके चलते अब तक हनीट्रैप मामले की सुनवाई नहीं हो पा रही थी. सुनवाई के दौरान आरोपी और एसआईटी के वकीलों के बीच सभी मुद्दों पर तीखी बहस हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर हाई कोर्ट ने एसआईटी को निर्देश दिए हैं कि, जितने भी एविडेंस हैं उनको इकट्ठा कर 13 अगस्त को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाए. जिसके लिए एसआईटी ने कुछ समय मांगा है. फिलहाल इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी.