मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अनाज भरी बोरियों का वजन आधा करने की मांग पर हम्मालों की हड़ताल, कामकाज ठप होने से किसान परेशान - इंदौर

अनाज भरी बोरियों का वजन 50 किलो करने की मांग पर हम्मालों की हड़ताल, कामकाज ठप होने से किसान परेशान, व्यापारी और हम्मालों के बीच विवाद की बन रही स्थिति

हम्मालों की हड़ताल

By

Published : Mar 12, 2019, 11:55 AM IST

इंदौर। शहर की दो अनाज मंडियों के हम्माल हड़ताल पर चले गये हैं, उनकी मांग है कि मंडियों में बोरियों का वजन 50 किलो किया जाये. इसी मांग को लेकर सोमवार को शहर के 5000 से अधिक हम्माल मंडियों में काम करने नहीं पहुंचे, जिससे शहर की दो मंडियों में कामकाज ठप रहा. इस दौरान मंडियों में अनाज लेकर गये किसान भी परेशान होते रहे. हालांकि, एक हफ्ते में तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब मंडी में कामकाज बंद रहा.

हम्मालों की हड़ताल

दरअसल, शहर की छावनी अनाज मंडी और लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में हम्माल संघ के बुलावे पर हम्मालों ने हड़ताल शुरू कर दी है. मंडी में काम करने वाले हम्मालों की मांग है कि उनके द्वारा उठाई जाने वाली बोरी का वजन 50 किलो तक किया जाए, जिसे लेकर लगातार व्यापारी और हम्मालों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है. एक ओर जहां व्यापारी पुरानी प्रक्रिया से ही मंडी चलाने की बात कह रहे हैं, वहीं हम्माल बोरियों का वजन कम करने की बात कही जा रही है.

हम्मालों की हड़ताल

व्यापारियों का तर्क है कि शहर में रोजाना काफी मात्रा में अनाज आता है. ऐसे में 50 किलो बोरी का वजन करने पर माल लाने में अधिक समय लगने के साथ ही प्रति बोरी पर लगने वाली मजदूरी भी दोगनी हो जाएगी, जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा. वहीं हम्माल बंटी सिलावट का कहना है कि वर्तमान स्थिति में मंडियों में 100 किलो की बोरी में माल भरा जाता है, जिसे 50 किलो करने का प्रस्ताव मंडी प्रशासन को दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details