भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को हर साल की तरह इस साल भी स्वच्छ शहरों की घोषणा की गई. जिसमें टॉप 20 में मध्यप्रदेश के 5 शहरों के नाम है. मध्यप्रदेश के 5 शहर भले ही इस लिस्ट में हों, लेकिन राजधानी भोपाल दूसरे पायदान से सीधे 19 नंबर पर खिसक गई है.
स्वच्छता में पिछड़ने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि भोपाल को देश की तमाम राजधानियों में स्वच्छता में नंबर वन स्थान मिला है. स्वच्छ शहरों की गिनती में पिछड़ने के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. पूर्व महापौर विभा पटेल ने बीजेपी परिषद पर काम नहीं करने का आरोप लगाया है.