मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से इंदौर पहुंचा विशेष विमान, 125 भारतीय लौटे स्वदेश - वंदे भारत मिशन

वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों के आने का सिलसिला जारी है. रविवार को कुवैत से एक विशेष विमान भारतीय यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंचाय

indore news
इंदौर एयरपोर्ट

By

Published : Jun 22, 2020, 7:24 AM IST

इंदौर। रविवार को वंदे भारत मिशन के तहत किर्गिस्तान से एक विशेष विमान भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा. इस विमान में 125 भारतीय स्वदेश लौटे जिसमें इंदौर के 12 यात्री शामिल हैं. इंदौर के लिए आई इस फ्लाइट से कुछ यात्री दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उतरे थे.

इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी सांसद शंकर लालवानी

किर्गिस्तान से इंदौर पहुंची फ्लाइट में कुछ छात्र-छात्राएं भी शामिल थे. जिन्हें इंदौर के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया है. जबकि सभी यात्रियों को उनके घरों पर ही क्वारंटाइन करवा दिया गया. देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट से यात्रियों के निकलने के बाद सभी की स्क्रीनिंग की गई. देर रात ही यात्री बसों से सभी को भोपाल और अपने अन्य शहरों के लिए रवाना किया गया.

फ्लाइट के इंदौर पहुंचने पर स्थानीय बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर एयरपोर्ट पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इससे पहले भी वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत और लंदन से भारतीयों को वापस इंदौर लाया जा चुका है. आने वाले समय में यूक्रेन, रूस और बिश्केक से भी फ्लाइट आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details