इंदौर। कोरोना के चलते लॉकडाउन में जहां आर्थिक मंदी से आम जनता जद्दोजहद करने में जुटी हुई है, तो राजा महाराजा भी आर्थिक मंदी के शिकार हुए हैं, इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर से, पुलिस ने धार राज परिवार से जुड़े एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, वहीं स्कूल प्रबन्धक की शिकायत पर पुलिस ने यह करवाई की है, पूरा मामला फीस से जुड़ा हुआ है. मामला हाई प्रोफाइल लोगों से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला ?
आजाद नगर थाना क्षेत्र में डेली कॉलेज प्रबंधक ने धार के राजपरिवार से जुड़े हेमेंद्र सिंह पवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, हेमेंद्र सिंह पवार के बेटे की फीस बकाया थी. जिसको लेकर डेली कॉलेज (Daily College) प्रबंधक ने धार राज परिवार से जुड़े हेमेंद्र सिंह पवार (Hemendra Singh Pawar) को फोन लगाकर फीस जमा करने के लिए कहा था, इस बात को लेकर धार राजपरिवार से जुड़े हेमेंद्र सिंह पंवार और डेली कॉलेज प्रबंधक के बीच जमकर फोन पर अभद्रता भी हुई थी, उसकी रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. फिलहाल धार राजपरिवार से जुड़े हेमेंद्र सिंह पंवार को माफी मांगने के लिए डेली कॉलेज प्रबंधक ने एक मेल भी किया था, लेकिन डेली कॉलेज प्रबंधक के मेल पर हेमेंद्र सिंह पंवार ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की, काफी दिन गुजर जाने के बाद इस पूरे मामले में डेली कॉलेज प्रबंधक ने आजाद नगर थाने में हेमेंद्र सिंह पंवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है.
हेमेंद्र सिंह पंवार पर FIR दर्ज
इस पूरे मामले में पुलिस ने हेमेंद्र सिंह पंवार के खिलाफ धारा 294, 506 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जिसकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है, बता दे धार राज परिवार से जुड़े हेमेंद्र सिंह पंवार पर स्कूल के प्रिंसिपल नीरज बधोतिया की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने कर रहे हैं.