मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

महिला मित्र करती थी रेकी, आरोपी देते थे चोरी की वारदात को अंजाम - घर चोरी की वारदात

इंदौर पुलिस ने शहर में लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, चोरी की वारदात को अंजान देने के लिए गिरोह में एक महिला भी थी, जो घरों की रेकी करती थी, और वारदात के दौरान घर के बाहर खड़ी रहती थी, जैसे ही खतरे का कोई अंदेशा होता था, महिला आरोपियों को अलर्ट कर देती थी.

Indore theft
इंदौर चोरी

By

Published : Aug 23, 2021, 7:53 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार चोरी और लूट की वारदात वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह पुलिस ने पर्दाफाश किया है, इन वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने एक महिला मित्र को भी अपने साथ रखा था, महिला शहर के सून मकानों की रेकी करती थी, उसके बाद आरोपी उस मकान का ताला तोड़कर घर का कीमती सामन लेकर फरार हो जाते थे, गिरोह ने आखिरी चोरी भवरकुआं इलाके में की थी, लेकिन इस बार पुलिस ने सभी आरोपियों को धरदबोचा.

लाखों रुपए के सामान के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी अंकित और सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही आरोपियों के पास से 5 लाख 50 हजार का सामान भी जब्त किया गया है, जब्त सामानों में सोने-चांदी के जेवरात घरों में लगने वाले नालों की टूटियां दरवाजे के नकुचे, लैपटॉप और एक्टिवा गाड़ी जब्त शामिल है.

सीसीटीवी के जरिए चोरी का खुलासा

बता दें कि कुछ दिन पहले ब्रह्मपुरी कॉलोनी में रहने वाले सचिन के घर चोरी की वारदात हुई थी, जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस थाने पर की थी, शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले को ट्रेस करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई, पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी देखे, तो उसमें कुछ लोग दिखाई दिए, जिस पर पुलिस टीम ने उनके फोटो निकाल कर अपने मुखबिर तंत्र को दिए, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इंदौरः चोर ने चोरी कर दुकान में लगाई आग, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

महिला मित्र करती थी रेकी

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले इस गिरोह में एक महिला भी शामिल थी, जो घरों की रेकी करती थी, जो क्षेत्र के विभिन्न घरों की रेकी करती थी, फिर गिरोह के दो सदस्य चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, किसी भी खतरे को भांपने के लिए महिला चोरी की वारदात के दौरान बाहर ही खड़ी रहती थी, ताकि कोई अगर घर की ओर आए, तो वह चोरों को अलर्ट कर सके, फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है.

एडिशनल एसपी राकेश व्यास ने दी जानकारी: दिनांक 3/08/2021 को ब्रह्मपुरी कॉलोनी में रहने वाले सचिन हार्डिया के यहां चोरी हुई थी, जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, पुलिस ने इस अपराध को बेहद गंभीरता से लिया, और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर एक स्पेशल टीम बनाई गई, स्पेशल टीम ने घटना का मुआयना किया, और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज निकाले, तो उसमें चोरी के समय पर कुछ लोगों के चेहरे दिखाई दिए, उन फोटो को पुलिस ने अपने मुखबिरों को भेजा, आरोपियों की पहचान के बाद उनकी घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, आरोपियों ने शहर के अन्य इलाकों में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपियों ने बताया कि उनकी एक महिला मित्र है, जो स्कूटी पर बैठाकर दोनों आरोपियों को घटना स्थल तक ले जाती थी, दोनों आरोपी सूने मकान देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details