इंदौर। शहर के राउ थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी ही पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर फरार हो गया है. गंभीर हालत में घायलों को इलाज के लिए शहर के एमवॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी शख्स का पुलिस तलाश कर रही है.
बेटी और पत्नी के साथ ऐसा क्या हुआ कि आरोपी ने चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ वार - इंदौर
इंदौर शहर के राउ थाना क्षेत्र में आरोपी पिता धन्नालाल ने अपनी ही पत्नी और बेटी पर चाकू से हमला कर फरार हो गया है. दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
इंदौर के राउ थाना क्षेत्र की राज कॉलोनी में रहने वाले धन्ना लाल की बेटी अनार बाई की 7 मई को शादी होनी थी. जिसके लिए धन्नालाल की पत्नी और बेटी अपने मामा के साथ खरीददारी करने बाजार जा रही थी. पत्नी और बेटी ने बाजार जाने के लिए धन्नालाल को भी कहा लेकिन वो खुद जाने के लिए तैयार नहीं हुआ, पत्नी और बेटी को भी जाने से मना किया.
धन्नालाल के मना करने का बाद भी जब दोनों बाजार जाने के लिए निकलने लगी तो आरोपी ने पत्नी के गले पर चाकू से हमला कर दिया. इसी दौरान बीच-बचाव करने आई अनारबाई पर भी हमला कर वह मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.