मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कलेक्टर के सामने आत्मदाह की कोशिश, किरोसिन डालते ही पुलिसकर्मियों ने दबोचा

इंदौर कलेक्टर कार्यालय में एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को पकड़ लिया. प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने ड्राइवरों पर लाठी चार्च भी किया. पिछले कई दिनों से टैक्सी संचालक और ऑटो चालक संघ के बीच आपसी विरोध चल रहा है.

ड्राइवर ने की कलेक्टर के सामने आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Aug 26, 2019, 5:05 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 6:31 PM IST

इंदौर।इंदौर कलेक्टर कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक टैक्सी ड्राइवर ने कलेक्टर कार्यालय में ही आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को पकड़ लिया. पिछले कई दिनों से टैक्सी संचालक और ऑटो चालक संघ के बीच आपसी विरोध चल रहा है, जिसकी शिकायत लेकर ऑटो ड्राइवर कलेक्टर लोकेश जाटव से मिलने पहुंचे थे.

ड्राइवर ने की कलेक्टर के सामने आत्मदाह की कोशिश

ऑटो चालक संघ कलेक्टर लोकेश जाटव से मिलने पंहुचे थे, लेकिन वहां हंगामा शुरु हो गया. जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर्स को खदेड़ने के लिए लाठी चार्च किया. इससे इंदौर कलेक्टर कार्यालय में हंगामे की स्थिति बन गई. हंगामे के दौरान ही एक ड्राइवर ने खुद पर किरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

ऑटो ड्राइवर्स का कहना है कि उन्होंने शासन से मांग की है कि निर्धारित दरों के हिसाब से ही टैक्सी और ऑटो चलाए जाने चाहिए. लेकिन इस दौरान हंगामे की स्थिति बन गई और पुलिस ने ड्राइवर्स पर लाठी चार्च कर दिया.

Last Updated : Aug 26, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details